Bhool Bhulaiya 2: कार्तिक आर्यन को मिले इतने करोड़, तो चुटकीभर है कियारा की फीस, जानिए बाकी सितारों के खाते में कितने गए
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय की भूल भुलैया की जबरदस्त सफलता के 14 साल बाद कार्तिक और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 आने वाले 20 मई को रिलीज होने वाली है. ऐसे में चलिए बताते हैं आपको कि फिल्म के स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली है.
कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 में लीड किरदार में दिखेंगे. इसके पहले पार्ट में यह रोल अक्षय कुमार का था. बता दें कि अपने इस रोल के लिए कार्तिक मेकर्स से 15 करोड़ रुपए लिए हैं.
'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी नजर आएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मंजुलिका की आत्मा कियारा आडवाणी पर आएगी. इस रोल के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए मिले हैं.
इस फिल्म में एक्ट्रेस तबू दिलचस्प रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू ने अपने रोल के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं.
फिल्म 'भूल भुलैया 2' में राजपाल यादव छोटे पंडित के रोल में अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मेकर्स से 1.50 करोड़ रुपये लिए हैं.
फिल्म में एक्टर अमर उपाध्याय तबू के पति के रोल में है. फिल्म के लिए एक्टर ने कथित तौर पर 30 लाख रुपये लिए हैं.
मंझे हुए कलाकारों में से एक राजेश शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें निर्माताओं ने 20 लाख रुपये फीस दी हैं.