Bhojpuri: 'जाओ सुसाइड कर लो', जब Akshara Singh के पिता ने बेटी से कही ये बात, आखिर क्या हुआ था ऐसा?
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार अक्षरा सिंह की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उनके पिता ने उन्हें मरने तक की सलाह दे दी थी. इस बात का खुलासा खुद अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
ये किस्सा उस समय का है जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह से अक्षरा का ब्रेकअप हुआ था. पवन सिंह ने उन्हें धोखा देकर ज्योति सिंह से शादी रचा ली थी. एक्ट्रेस ये सदमा बर्दाशत नहीं कर पा रही थीं.
एक्ट्रेस ने बताया 'मुझे उस वक्त अपने कमरे से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता था. मैंने खुद को हफ्तों तक एक रूम में बंद कर लिया था.'
फिर एक दिन पापा ने मुझे बाहर बुलाया और कहा कि 'तुम्हारे पास दो रास्ते हैं. या तो मर जाओ या फिर लड़कर आगे बढ़ो. मैं दुनिया को कह दूंगा कि मेरी बेटी नालायक थी. मर गई. जाओ कमरे के अंदर सुसाइड कर लो.'
अक्षरा आगे कहती हैं कि 'पापा की ये बातें मेरे दिल में घर कर गई. फिर मैंने लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.'
बता दें कि अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं.