Nirahua Home Inside Video: अंदर से कुछ ऐसा दिखता है निरहुआ का 2 मंजिला वाला आशियाना, इसी घर पर किया था भोजपुरी विलेन ने अपना कब्जा
निरहुआ का यह दो मंजिला आशियाना गाजीपुर में है इस घर में निरहुआ अपने भाई के साथ कभी कभी रहने के लिए आ जाते हैं.
लेकिन अगर आप देखना चाहते हैं कि निरहुआ का घर अंदर से कैसा दिखता है तो खबर को एंड तक पढ़िए और देखिए
निरहुआ के घर में आपको दूसरी मंजिल पर जिम इक्विपमेंट्स देखने को मिलेंगे. निरहुआ यहां जब भी आते हैं तो वह अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देते हैं.
निरहुआ के घर में कमरों को होटल रूम्स की तरह नंबर दिया गया है. निरहुआ की गैरमौजूदगी में उनके कुछ लोग यहां पर रहते हैं और इस घर की देखभाल करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वही घर है जिस पर भोजपुरी विलेन संजय पांडे ने कब्जा जमाते हुए वीडियो शेयर किया था .
निरहुआ का ये घर की किसी बंगलो से कम नहीं. उनके इंतजार में उनके चाहने वाले इस घर के सामने भीड़ लगाए खड़े रहते हैं.
निरहुआ के घर पर उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव को कई बार गाने शूट करता भी देखा गया है.