Bhojpuri News: 'इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी ' Pawan Singh को लेकर Shweta Mahara का बयान, जानिए क्या है पूरा माजरा
श्वेता महारा के गाने सुनना और देखना दर्शकों को खूब पसंद है. साथ ही साथ एक्ट्रेस की बेबाकी भी हमेशा से उनकी पहचान बनी रही है.
श्वेता महारा हर चीज पर खुलकर राय रखती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में श्वेता महारा ने कॉन्ट्रोवर्सी किंग पवन सिंह के बारे में बात की.
पवन सिंह के बारे में बात करते हुए श्वेता महारा ने बताया कि पहले तो मैं उनसे थोड़ा डरके रहती थी, लेकिन अब वह खूब मस्ती मजाक करते हैं. मैंने उनके साथ तीन से चार गानों में काम किया है और कुछ दिनों में एक और नया गाना आने वाला है.
एक्ट्रेस कहती हैं पवन सिंह की एक आदत मुझे बहुत अच्छी लगती है कि वह कभी चुगली नहीं करते. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका भौकाल बहुत है क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं.
श्वेता महारा ने कहा जहां तक की बात है इज्जत की अगर इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी, सिंपल... अगर आपको लग रहा है कि इज्जत नहीं मिल रही.. तो आप वहां पर क्यों जा रहे हो, मत जाइए अपने काम से रखिए..
श्वेता महारा ने इंटरव्यू में अपनी ओर पवन सिंह की शानदार केमिस्ट्री पर बात की और बताया कि वह दोनों एक दूसरे की बेहद इज्जत करते हैं.
श्वेता महारा इंडस्ट्री में 60 से 70 गानों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी सफर में बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है.