‘बच्चा नहीं है तो लाइफ खत्म, पति की दूसरी शादी करवा दो, प्रेग्नेंसी को लेकर भद्दे कमेंट करने वालों पर भड़कीं संभावना सेठ
ये तो सभी जानते हैं कि संभावना सेठ ने खुद से छह साल छोटे अविनाश द्विवेदी से शादी की है. अविनाश एक एक्टर और लेखक हैं. दोनों ने साल 2016 में शादी रचाई थी.
वहीं शादी के आठ साल बाद भी संभावना सेठ मां नहीं बन पाई हैं. इसको लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें आड़े हाथों लेते हैं. लोगों का कहना है कि अगर वो मां नहीं बन पा रही तो अपने पति की दूसरी शादी करवा दे.
इसको लेकर अब एक्ट्रेस ने अपने हालिया व्लॉग में दर्द बयां किया और ताने मारने वालों लोगों की जमकर क्लास लगाई. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘वो उस फील्ड से हैं, जहां इस तरह की बातों पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते. लेकिन उनका क्या होता होगा जिनको अपनी सास या पड़ोसियों से ऐसे ताने मिलते होंगे..’
एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में ये भी खुलासा किया कि, लोग उन्हें बहुत गंदे कमेंट करते हैं. कहते हैं कि आपका बच्चा नहीं है तो आपकी लाइफ खत्म, लेकिन ऐसा नहीं होता यार. लाइफ में मुश्किल किसी को भी हो सकती है. लेकिन उसे मुद्दा नहीं बनना चाहिए
संभावने ने आगे कहा कि, ऐसे कमेंट करने वाली ज्यादात्तर औरतें ही होती है. वो क्यों ना जाने दूसरी औरतों पर इतनी हैवान हो जाती है. मुझे कई लोग तो कहते हैं कि अपने पति की दूसरी शादी करवा दो, लेकिन ये मत करो आप, क्योंकि बच्चा के अलावा भी दुनिया है.
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि, अगर आपके बच्चा नहीं है, तो आप उसे फांसी पर नहीं चढ़ा सकते यार. लोग मुझे सिर्फ प्रेग्नेंसी पर ही नहीं, मेरे लुक्स और उम्र पर भी कमेंट करते हैं. लेकिन ये बहुत गंदी चीज है. हमें इंसानियत दिखानी चाहिए. ये पाप है तो प्लीज मत कीजिए.
बता दें कि संभावना सेठ इन दिनों व्लॉगिंग के अलावा म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं.