44 साल की उम्र में मां बनने वाली थीं भोजपुरी की ये हसीना, 3 महीने बाद हुआ मिसकैरिज, रोते हुए बयां किया दर्द
संभावना सेठ इस वीडियो में काफी ज्यादा दुखी और टूटी हुई नजर आई. एक्ट्रेस ने जब अपने फैंस को मिसकैरिज की खबर दी थी. तो वो खुद भी फूट-फूट कर रोने लगी.
इस दौरान एक्ट्रेस के पति अविनाश दुबे उन्हें संभालते हुए दिखे. इस व्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘ पिछले कुछ महीने हमारे लिए काफी भागदौड़ भरे रहे थे. लेकिन हम सब वो खुशी-खुशी कर रहे थ. क्योंकि मैं 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं.’
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हम जल्दी ये गुड न्यूज आप लोगों के साथ भी शेयर करने वाले थे. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि सब चीजों का ध्यान रखते हुए भी मेरे साथ ये हो जाएगा.’
संभावना ने कहा था कि, ‘इस बार हमारी डॉक्टर भी काफी खुश थी. उन्होंने कहा था कि मेरी सारी रिपोर्ट एकदम नॉर्मल है. फिर पता नहीं क्या हुआ, अचानक बच्चे की हार्ट बीट बंद हो गई. इसलिए हमें आज दुर्भाग्य से सभी को ये बुरी खबर देनी पड़ रही है.’
एक्ट्रेस इतना कहते ही काफी रोने लगती है. तभी उनके पति उन्हें संभालते हुए कहते हैं कि, ‘अब बच्चे की हार्टबीट नहीं है, तो हम उसे रख नहीं सकते हैं. यही सलाह हमें डॉक्टर ने भी दी है कि संभावना का ख्याल करते हुए हमें जल्द ही ऑपरशन करवा लेना चाहिए..’
बता दें कि इसके अगले व्लॉग में संभावना ने अपने ऑपरेशन की खबर फैंस को दी थी. इस दौरान वो अस्पताल में एडमिट नजर आई. वहीं ऑपरेशन के बाद एक्ट्रेस कविता कौशिक संभावना से मिलने उनके घर भी पहुंची थी.
संभावना सेठ ने अविनाश दुबे से 14 जुलाई साल 2016 में शादी की थी. दोनों सोशल मीडिया स्टार हैं. इसके साथ ही अनिवाश एक फिल्म राइटर और एक्टर भी हैं.