Nagma से लेकर Rani Chatterjee तक जुड़ा शादीशुदा Ravi Kishan का नाम, प्लेबॉय वाली इमेज को लेकर जानिए क्या बोले एक्टर
शादीशुदा होने के बाद भी रवि किशन की भोजपुरी सिनेमा में प्लेबॉय की इमेज बनी रही है. एक्टर का नाम टॉप हीरोइनों के साथ जुड़ा है.
हाल ही में जब रवि किशन आप की अदालत में पहुंचे थे तो उन्होंने इस दौरान अपनी प्लेबॉय वाली इमेज को लेकर कैसा जवाब दिया था आइए बताते हैं आपको.
जब रवि किशन से यह सवाल किया गया कि वह अपनी हर फिल्म में नई हीरोइन के साथ नजर आते थे तो एक्टर ने जवाब दिया कि मैं रोज तीन शिफ्ट में शूटिंग किया करता था. कभी 5- 5 फिल्मों की शूटिंग मैंने 1 दिन में की है. 17 फ़िल्में मैंने एक साल में की है. उस दौरान में नए नए फेसेस इंट्रोड्यूस करता था.
रवि किशन ने अपनी फिल्मों से अंजना सिंह, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, नगमा, रानी चटर्जी, प्रतीक्षा जैसी कई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया है.
प्रीति शुक्ला से शादी होने के बावजूद रवि किशन का नाम मशहूर अभिनेत्री नगमा और रानी चटर्जी के साथ भी जोड़ा गया है. नगमा के साथ रवि किशन ने अपने रिश्ते को दुनिया वालों के सामने खुद कुबूला था.
इस दौरान शो में रवि किशन ने अपने वल्गर गानों की वजह से जनता से माफी भी मांगी थी.
नगमा के साथ 14 फिल्में करने पर रवि किशन ने रिलेशनशिप की खबरों को नकारते हुए कहा कि मैं अपनी प्रीति शुक्ला से डरता हूं , मैं उनके पैर भी छूता हूं.