इन भोजपुरी सितारों ने फिल्मों में आने के बाद बदले अपने नाम, फिर बदली ऐसी किस्मत, हर कोई हुआ दीवाना
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर, सिंगर और कंपोजर अरविंद अकेला को आमतौर पर लोग कल्लू अकेला के नाम से जानते हैं. इंटरनेट पर इनके गानों को खूब लोकप्रियता मिली.
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर प्रदीप पांडे का निकनेम चिंटू है. लेकिन वो हमेशा अपने नाम के आगे चिंटू लिखते हैं और फैंस भी उन्हें इसी नाम से जानते हैं. दरअसल, प्रदीप पांडे ने अपनी एक फिल्म में अपना निकनेम रख लिया और वो हिट हुई उसके बाद से उनका ऑनस्क्रीन नाम चिंटू ही रह गया.
भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में भी अपना सिक्का जमाया. रवि किशन का असली नाम रविंद्र नाथ शुक्ला है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना रवि किशन रखा.
भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव के एक्शन और रोमांस पर फैंस सीटी और ताली बजाते हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में 'निरहुआ रिक्शावाला' नाम की फिल्म की और और जब ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई तो उनका नाम निरहुआ ही पड़ गया.
भोजपुरी सिनेमा और हिंदी टीवी सीरियल से लोकप्रिय हुईं मोनालिसा के लाखों फैंस हैं. मोनालिसा एक बंगाली एक्ट्रेस हैं और उनका असली नाम अंतरा विश्वास है. फिल्मों में आने के बाद इनका नाम मोनालिसा पड़ा.
जिस भोजपुरी स्टार को आप खेसारी लाल यादव के नाम से जानते हैं असल में उनका नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम खेसारी लाल रख लिया और इसी नाम से लोग उन्हें जानते हैं.
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने करीब 250 फिल्मों में काम किया है. रानी को लाखों लोग पसंद करते हैं लेकिन ये उनका असली नाम नहीं है. रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है.