Rani Chatterjee Photos: काले लिबास में रानी चटर्जी का शानदार स्टाइल, वायरल फोटो में दिखी नज़ाकत
भोजपुरी जगत में रानी चटर्जी का नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार होता है. उनसे जुड़ी हर खबर टॉप हेडलाइंस में आती है.
हाल ही में रानी चटर्जी ने काले लिबास में अपनी हसीन तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं.
देखते ही देखते रानी चटर्जी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं हैं उनका इठलाता अंदाज़ फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है.
रानी चटर्जी केवल अपने नाम और काम के चलते ही नहीं बल्कि अपने ट्रांसफॉरमेशन लुक की वजह से भी हमेशा खबरों में छाई रहती है.
रानी चटर्जी ने खूब मशक्कत कर अपना हुलिया बदल डाला है. वह आए दिन इंटरनेट पर अपनी जिम की तस्वीरें शेयर करती नजर आती है.
रानी चटर्जी का फिटनेस फंडा फैंस को फिटनेस के लिए खूब मोटिवेट करता है.
रानी चटर्जी के हाथ इन दिनों बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं. रानी चटर्जी जल्द ही कई म्यूजिक एल्बम, फिल्में और स्टेज शो करती नज़र आने वाली हैं.