जानिए किस वजह से साहीबा शेख बन गईं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee...
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी आज फिल्मी जगत का जाना माना नाम बन चुकी हैं. रानी चटर्जी ने कड़ी मशक्कत कर फिल्मी जगत में अपने नाम का डंका बजाया है.
आपने कई सेलिब्रिटीज को अपना नाम बदलते देखा होगा. इन सेलेब्स की लिस्ट में एक नाम रानी चटर्जी का भी है.
जी हां बेहद कम लोग जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले रानी का नाम कुछ और था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाम बदलने की वजह क्या थी ?
रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख था, लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अपना नाम बदलना पड़ गया.
दरअसल एक दफा रानी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, ससुरा बड़ा पईसावाला फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मंदिर शूट होना था. शूटिंग देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
रानी मुस्लिम थीं, ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने विवादों से बचने के लिए लोगों को उनका नाम रानी चटर्जी बता दिया.
तभी से फिल्मी जगत में कदम रखने वाली साहिबा शेख अपनी इस फिल्म के बाद रानी चटर्जी बन गईं.