Sanchita Banerjee Salary: आपके बच्चे की ट्यूशन फीस से भी कम थी संचिता बनर्जी की पहली कमाई, दिनभर मेहनत कर मिले थे बस इतने रुपये
भोजपुरी सिनेमा में काम करने से पहले संचिता बनर्जी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.
संचिता बनर्जी टीवी सीरियल 'जमाई राजा' का हिस्सा रह चुकी हैं, साथ ही वह 'रक्तधार' नाम की बॉलीवुड फिल्म में भी दिखाई दे चुकी हैं.
करियर के शुरुआती दौर में संचिता बनर्जी ने कुमार सानू के साथ एक एल्बम में काम किया था जिसके पैसे उन्हें आज तक नहीं मिले.
काम की तलाश के बीच संचिता बनर्जी ने कई विज्ञापनों में भी काम किया. उन्होंने एक डिटर्जेंट की एड की थी जिसके लिए उन्हें मात्र ₹1200 मिले थे.
संचिता बनर्जी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब स्ट्रगल किया है, लेकिन निरहुआ के साथ काम करने के बाद एक्ट्रेस एक के बाद एक बड़े बजट की फिल्मों में नजर आईं.
निरहुआ के बाद संचिता बनर्जी ने पवन सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू जैसे नामी सितारों के साथ काम करना शुरु कर दिया.
आज संचिता बनर्जी का सोशल मीडिया पर तगड़ा फैन बेस बन गया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को फैशन आइकॉन के तौर पर देखा जाता है.