Bhojpuri News: सिंगल मदर हैं Nirahua की ये हीरोइन, 2 बेटियों को यूं किया अपने पैरों पर खड़ा, जानिए एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
पाखी हेगड़े की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही है उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में उतने ही उतार-चढ़ाव पार किए हैं.
पाखी हेगड़े ने करियर के पीक पर उमेश हेगड़े से शादी रचाई थी, लेकिन पति के साथ उनकी बॉन्डिंग कुछ जमी नहीं. जिसके चलते वह दोनों अलग हो गए.
पाखी हेगड़े सिंगल मदर बन अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अकेले कर रही हैं. पाखी हेगड़े ने अपनी दोनों बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है.
मां की ही तरह बेटी आशना हेगड़े और खुशी हेगड़े भी धीरे धीरे ग्लैमर वर्ल्ड का जाना माना नाम बनती जा रही हैं.
पाखी हेगड़े इन दिनों छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस टीवी सीरियल रज्जो में दिखाई दे रही हैं.
एक वक्त पर पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा का वो चेहरा थीं जिनकी डेट्स का इंतजार नामी प्रोड्यूसर लाइन में खड़े रहकर करते थे.एक वक्त पर पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा का वो चेहरा थीं जिनकी डेट्स का इंतजार नामी प्रोड्यूसर लाइन में खड़े रहकर करते थे.
बदलते दौर और शोहरत में आए बड़े बदलाव के साथ पाखी हेगड़े ने फिल्मी दुनिया में अपना रास्ता फिर से खोजना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस ने बीते दिनों फिर एक बार आइटम सॉन्ग से भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी की थी.