ऐसी थी आकांक्षा दूबे की आत्महत्या से पहले वाली आखिरी रात, 17 मिनट हुई इस 'मिस्ट्री मैन' से बात
आकांक्षा दुबे भोजपुरी के मशहूर अदाकारा हुआ करती थी और उनकी हर एक अदा पर जाने कितने लोग मर मिटने को तैयार हो जाते थे. लेकिन हाल ही में जांच पड़ताल में कुछ खुलासे हुए हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 मार्च यानी कि रविवार को आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या की ओर खींच शनिवार के दिन वह पूरी तरीके से खुश और ठीक नजर आ रही थी. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर शनिवार के दिन एक वीडियो भी शेयर किया.
इसी के साथ आपको बता दें कि शनिवार को ही तकरीबन रात के 8:00 बजे उन्होंने मां से भी बात की थी. जिसके बाद में एक्ट्रेस शनिवार की रात को अपने एक दोस्त के बर्थडे पार्टी में भी पहुंची और वहां पर उन्होंने खूब इंजॉय किया.
शनिवार की रात एक्ट्रेस की आखिरी रात थी. जिसके बाद रविवार को उनकी सुसाइड करने की वजह से उनके फैंस का दिल टूट गया. साथ ही उनके मेकअप आर्टिस्ट ने भी बताया कि आकांक्षा दुबे 22 मार्च को बनारस पहुंची थी.
जिसके बाद में जांच पड़ताल में यह सामने आया कि आकांक्षा दुबे पार्टी से इंजॉय करने के बाद में तकरीबन 1:55 मिनट पर होटल में उन्होंने एंट्री की. होटल के मैनेजर से पूछताछ करने पर पता चला कि एक्ट्रेस के साथ में एक और शख्स नजर आया. साथ ही वह काफी परेशान भी देखी गई.
मैनेजर ने तो यह तक बताया है कि वही शख्स एक्ट्रेस को उनके कमरे पर लेकर गया था और तकरीबन 17 मिनट के बाद में बाहर आया. लेकिन अभी तक इस मिस्ट्री मैन का पता नहीं लग पाया है. कहा जा रहा है कि यह शख्स बनारस का ही है और एक्ट्रेस ने उनसे होटल तक छोड़ने के लिए लिफ्ट भी ली थी.