Bhojpuri Stars: 7 नहीं 14 फेरे ले चुके हैं ये नामी भोजपुरी सितारे, जानिए Manoj Tiwari के अलावा किसने रचाई 2 बार शादी
मनोज तिवारी उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने 7 की बजाए 14 फेरे लिए हैं. मनोज तिवारी ने पहली पत्नी रानी तिवारी को तलाक देते हुए लॉकडाउन में छुपकर दूसरी शादी रचाई थी.
रानी तिवारी से तलाक के 8 साल बाद मनोज तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सुरभि तिवारी से अपने दिल के तार जोड़ते हुए साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं.
51 साल की उम्र में मनोज तिवारी हाल ही में तीसरी बार पिता बने हैं. मनोज तिवारी 3 खूबसूरत बेटियों के पिता बन चुके हैं.
यश कुमार भी उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देते हुए दूसरी शादी रचाई है. यश कुमार ने पहली शादी मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह से की थी.
तो वहीं बीते साल यश कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री की लूलिया यानी निधि झा से शादी रचाई थी. यश कुमार निधि झा के प्यार में पूरी तरह दीवाने होते नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह की जिंदगी में प्यार ने कई दफा एंट्री मारी है, लेकिन उनका कोई भी प्यार ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया है.पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने 2015 में सुसाइड कर ली थी.
नीलम के बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी रचाई लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया. सोशल मीडिया पर आए दिन पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तकरार भरी चिंगारी देखने को मिलती है.