Khesari lal yadav संग भिड़ते दिखेंगे Arvind Aklela Kallu, पर्दे पर किसकी नैया पार करवाएंगे भगवान हनुमान
सबसे पहले बात करते हैं खेसारी लाल यादव की फिल्म 'वीर हनुमान' की क्योंकि सबसे पहले अनाउंसमेंट भी इसी फिल्म की हुई थी.
खेसारी लाल यादव डायरेक्टर पराग पाटिल और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार के साथ फिर एक बार नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.
फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए रत्नाकर कुमार ने बताया था की फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म को अरविंद तिवारी ने लिखा है.
खेसारी लाल यादव ने यूं तो फिल्म से जुड़ी और कोई जानकारी दर्शकों को नहीं दी है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि वीर हनुमान बनकर खेसारी किस तरह पर्दे पर छाएंगे.
चलिए बात करते हैं खेसारी लाल यादव को कड़ी टक्कर देते हुए संकट मोचन हनुमान में लीड रोल में नजर आने वाले अरविंद अकेला कल्लू की.
खेसारी की फिल्म के अनाउंसमेंट के एक हफ्ते बाद ही अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी फिल्म की भी अनाउंसमेंट कर दी थी.
पोस्टर रिलीज करने के बाद से ही अरविंद अकेला कल्लू ने भगवान हनुमान को लेकर कई और पोस्ट साझा की हैं जिसमें वह उनकी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या, बनारस और प्रयागराज में की जाएगी.