Dinesh Lal Yadav: कभी मजदूरी करके चलाते थे घऱ..आज करोड़ों के आलीशान बगंले में रहते हैं निरहुआ, देखिए तस्वीरें
ABP Live | 24 Jan 2023 04:21 PM (IST)
1
कभी मजदूरी करके घर का खर्चा चलाने वाले दिनेश यादव आज करोड़ों के बंगले में रहते हैं. जो देखने में बहुत ही आलीशान है.
2
दिनेश का ये बंगला काफी बड़े एरिया में बना हुआ है. जहां पर हर लग्जरी सुख-सुविधाएं मौजूद है.
3
ये दिनेश के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर दीवारों पर व्हाइट कलर के साथ आपको पीच सोफे लगे हुए दिखाई देंगे.
4
लिविंग रूम में दिनेश ने एक ऐसी जगह भी बनाई है. जहां एक्टर अपने सारे अवॉर्ड्स रखते हैं.
5
ये दिनेश लाल यादव का बेडरूम है. जहां पर बेड के साथ मैंचिंग पर्दे लगे हुए हैं और दिनेश अपना रियाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
6
एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा दिनेश लाल यादव को किताबें पढ़ने का भी काफी शौक है. अक्सर वो बुक पढ़ते हुए भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.