निरहुआ को बचपन में हुआ था प्यार, जाति बनी रास्ते का पत्थर और अधूरी रह गई प्रेम कहानी
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों ने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया है. इसके बाद दोनों के अफेयर्स के किस्से भी मशहूर हुए.
लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शादी के पहले भी निरहुआ के लाइफ में एक लड़की थी जिन्हें वो अपना पहला प्यार कहते हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.
इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि जब वो 12वीं में थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ और वो उनसे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन जाति अलग होने के वजह से ये रिश्ता टूट गया. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि, 'वो अलग जाति से थीं. मैंने जब अपने पिता को बताया तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया'.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निरहुआ ने कहा, 'पिता ने कहा कि लड़की हमारी जाति की नहीं है. इसलिए शादी नहीं होगी. उन्होंने डांट कर भगा दिया. मैं 4-5 साल उसका इंतजार करता रहा'.
निरहुआ जिस लड़की से प्यार करते थे उसने बाद में किसी और से शादी कर ली. एक्टर ने बताया कि उनके दोस्तों ने बहुत हंगामा किया था और जिस दिन लड़की की शादी हुई उनके दोस्तों को कमरे में बंद कर दिया गया था. पहले प्यार के गम को भुलाने के लिए निरहुआ ने पूरे तरीके से करियर पर फोकस करने का फैसला कर लिया.
बता दें, आम्रपाली दुबे संग भी एक्टर का नाम जुड़ चुका है लेकिन दोनों के हमेशा ही एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया. एक्टर का कहना है उन्होंने जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम किया फैंस ने उन्हीं के साथ निरहुआ का नाम जोड़ दिया. आम्रपाली और निरहुआ ने 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में एक साथ की हैं और दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि लोग उन्हें कपल समझने की गलती कर बैठते हैं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने अपने अफेयर्स के रयूमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए निरहुआ ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं. दिनेश लाल यादव की पत्नी मंशा देवी और दोनों बच्चे ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.