Nagma Transformation: कभी ऐसी दिखती थीं नगमा, ट्रांसफॉर्मेशन देख आंखों पर यकीन नहीं कर पाए फैंस, पहचान पाना हुआ मुश्किल
बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली नगमा पहले से काफी बदल चुकी हैं.
नगमा ने अपने फिल्मी करियर में फिल्मी दुनिया का स्वाद तो चखा ही साथ ही राजनीति की दुनिया में भी अपना डंका बजवाया है.
नगमा में पहले से काफी चेंजेज आ चुके हैं. पहले जिस नगमा की खूबसूरती पर लाखों दिल कुर्बान हुआ करते थे आज उसी नगमा को पहचान पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो गया है.
नगमा 48 साल की उम्र का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. वक्त के साथ उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. 48 साल की उम्र में नगमा अभी भी बैचलर हैं.
नगमा ने सलमान खान के साथ 'बागी : अ रेबेल फॉर लव' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
रवि किशन के साथ नगमा की लव स्टोरी आज भी फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रहती है. नगमा ही वह अभिनेत्री थीं जिन पर रवि किशन ने शादीशुदा होने के बाद भी अपना दिल न्योछावर किया था.
नगमा की सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें वायरल हुईं तो हमने सोचा क्यों न आपको उनका ओल्ड चार्म लुक दिखा दिया जाए.