Karwa Chauth 2022: रवि किशन से मोनालिसा तक का स्पेशल करवा चौथ, भोजपुरी स्टार्स ने यूं लुटाया अपने जीवनसाथी पर प्यार
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने अपनी अर्धांगिनी के साथ चांद को छलनी से निहारते हुए व्रत खोला. रवि किशन ने खास दिन की खास तस्वीरें अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की.
शेयर की गई तस्वीरों में रवि किशन अपनी वाइफ को अपने हाथों से पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रवि किशन ने कैप्शन में लिखा -करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी वर्तियों को.
मोनालिसा ने भी पति विक्रांत के साथ करवा चौथ पर स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा अपने पति पर बेशुमार प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. कुछ तस्वीरों में मोनालिसा उन्हें निहारती दिख रही हैं, इन्हीं में से एक तस्वीर में पति विक्रांत उन्हें गोद में उठाए नजर आ रहे हैं.
मोनालिसा ने इन तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- हैप्पी करवा चौथ...चांद का इंतजार करते-करते कुछ पिक्स लेना तो बनता ही है...
निधि झा ने भी शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाते हुए पति यश कुमार के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. लाल साड़ी में निधि मांग में सिंदूर लगाए पति के साथ पोज देती नजर आई हैं.
निधि झा ने इस तस्वीर के साथ एक वीडियो भी अपने इंस्टा पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- मेरा पहला करवा चौथ...इतने सारे प्यार के लिए थैंक्यू यश.
करवा चौथ के खास दिन पर भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर विलेन अवधेश मिश्रा की पत्नी का जन्मदिन था. तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने वाइफ के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा.