Bhojpuri News: महिला के लिबास में इन भोजपुरी स्टार्स के नाम पहचानने वाले को सौ तोपों की सलामी, क्या आप पहचान पाए इन्हें?
ABP Live | 07 Mar 2023 09:54 AM (IST)
1
फोटो में नजर आ रहे यह शख्स कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी और पॉलिटिक्स की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले रवि किशन हैं.
2
रवि किशन ने यह लुक अपनी फिल्म बुलेट राजा के लिए अपनाया था. एक्टर अपने किरदारों के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं.
3
नाच बैजू नाच में निरहुआ ने महिला वाला अवतार अपनाते हुए चाहने वालों को खूब एंटरटेन किया था.
4
एक से एक चैलेंजिंग किरदार निभाते हुए निरहुआ ने फैंस को अपना कदरदान बनाया हुआ है. शायद यही वजह है जो सालों से उनका नाम टॉप एक्टर्स की गिनती में शुमार है.
5
आपने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस के कई आइटम सॉन्ग देखे होंगे लेकिन अगर आपने खेसारी लाल यादव का आइटम सॉन्ग नहीं देखा तो फिर क्या ही देखा.
6
खेसारी लाल यादव के इस सुपरहिट आइटम सॉन्ग का टाइटल जरता जवानी प्यासे रखा गया है. एक्टर के तीखे एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं.