रवि किशन-निरहुआ से लेकर आम्रपाली-मोनालिसा तक, जानें भोजपुरी सेलेब्स की नेटवर्थ
फिल्मों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक अपना नाम कमाने वाले रवि किशन इस वक्त बीजेपी के सफल राजनेता हैं. रवि किशन के पास इस वक्त 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा मुंबई से लेकर गोरखपुर तक रवि किशन के पास करीब 11 घर हैं.
मनोज तिवारी भी फिल्मी दुनिया से राजनीति की दुनिया में आए हैं. वह भी बीजेपी के सफल राजनेता हैं. मनोज तिवारी के पास कुल 33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ सिंगर और सुपरस्टार दोनों हैं. हलफनामे की मानें तो उनकी कुल संपत्ति छह करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 15 लाख की गैर कृषि योग्य भूमि और गोरखपुर में 45 लाख का फ्लैट भी है.
हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी शो में भी काम किया है. उनकी नेटवर्थ तकरीबन 35 करोड़ रुपये है.
रानी चटर्जी भी कमाई के मामले में कम नहीं है. उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. रानी चटर्जी 35-40 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
अक्षरा सिंह की गिनती भी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में की जाती है. वह अपनी एक्टिंग और खूबसूरती दोनों से फैंस को घायल करती हैं. अक्षरा सिंह की नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये के आसपास है.
काजल राघवानी को भी लोग पर्दे पर देखना खूब पसंद करते हैं. उन्होंने भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. काजल राघवानी की नेटवर्थ करीब 14 करोड़ रुपये के आसपास है.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. वह एक फिल्म के लाखों चार्ज करती हैं. उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ के आसपास है.