Bigg Boss में नजर आ चुके हैं ये भोजपुरी सितारे, इस नामी एक्टर ने की थी घर से भागने की कोशिश
भोजपुरी स्टार रवि किशन बिग बॉस के सबसे पहले सीजन में अपना अनदेखा अंदाज दिखाते नजर आए थे. वह सीजन के दूसरे रनर अप रहे थे.
रवि किशन के साथ दुश्मनी भरा रिश्ता निभाते वाले मनोज तिवारी ने उनकी तरह बिग बॉस में आने का मन बनाया और सीजन 4 में अपना डंका बजाया था. इस सीजन में डॉली बिंद्रा के साथ उनकी लड़ाई और श्वेता तिवारी के साथ बड़ती नज़दीकियां खूब सुर्खियों में छाई थीं.
निरहुआ के नाम से पहचाने जाने वाले दिनेश लाल यादव बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा रह चुके हैं. यूं तो निरहुआ ने बिग बॉस में लंबी पारी नहीं खेली थी लेकिन उन्होंने छोटे पर्दे पर सबका दिल जीत लिया था.
मोनालिसा को बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा बनते देखा गया था. मोनालिसा ने विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नेशनल टेलीविजन पर शादी रचाई थी.
खेसारी लाल यादव बिग बॉस के सबसे चर्चित सीजन बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और खेसारी की बॉन्डिंग दर्शकों को बेहद पसंद आती थी.
अक्षरा सिंह ने बिग बॉस ओटीटी से लॉक डाउन के दौरान दर्शकों का खूब दिल जीता था. इस सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था.
चलिए अब आपको उस एक्टर का नाम बता देते हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर से भागने की कोशिश की थी. वह कोई और नहीं बल्कि रवि किशन थे. रवि किशन ने इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि वह जब परेशान थे तो उन्होंने घर से कई बार भागने की कोशिश की थी.