एक्सप्लोरर
पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी का औरत वाला रूप देखा है कभी, अच्छी-अच्छी फीमेल एक्ट्रेस भी हो जाएंगी इनके सामने फेल
Male Actors Played Female Characters: भोजपुरी सिनेमा में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने पर्दे पर फीमेल कैरेक्टर्स निभाए हैं और उनमें जान फूंक दी है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
Male Actors Played Female Characters: बॉलीवुड हो या भोजपुरी सिनेमा हर कोई दर्शकों को एंटरटेनमेंट देने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. हर कलाकार अपना काम शिद्दत से करता है और पर्दे पर हर तरीके का रोल निभाता है. लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है एक मेल कैरेक्टर के लिए पर्दे पर फीमेल बनना. हालांकि बहुत से ऐसे भोजपुरी सितारे हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर बेहतरीन तरीके से फीमेल किरदार निभाए हैं, चलिए उनके बारे में जानते हैं.
1/7

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ भी कई फिल्मों में फीमेल कैरेक्टर निभा चुके हैं. उन्होंने नाच बैजू नाच में लड़की का रोल निभाया है. इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आया था.
2/7

खेसारी लाल यादव भी फीमेल कैरेक्टर के लिए मशहूर हैं. पर्दे पर फीमेल रोल में आने के बाद कोई पहचान नहीं सकता है कि खेसारी लाल यादव औरत नहीं मर्द हैं.
3/7

प्रदीप पांडे चिंटू ने फिल्म दुलारा में लड़की बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया था. चिंटू को फीमेल कैरेक्टर में देखने के बाद दर्शकों ने खूब सीटियां बजाई थीं.
4/7

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह भी लड़की के भेष में पर्दे पर आ चुके हैं. पवन सिंह को भोजपुरी फैंस ने जब ऐसे गेटअप में देखा तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल था.
5/7

भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा वैसे तो फिल्मों में पिता या चाचा के रोल में दिखते हैं. लेकिन भोजपुरी फिल्म ज्वाला में वह फीमेल रोल में नजर आ चुके हैं.
6/7

बेहतरीन किरदारों की बात हो और रवि किशन का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. रवि किशन ने बुलेट राजा में फीमेल किरदार निभाया है.
7/7

इन सभी भोजपुरी कलाकारों ने न सिर्फ पर्दे पर शानदार रोल निभाया बल्कि अपने कैरेक्टर को घोलकर पी गए. इसीलिए तो दर्शकों ने इनको इतना पसंद किया है.
Published at : 09 Aug 2024 04:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
महाराष्ट्र
टेलीविजन
विश्व

























