रानी चटर्जी की 10 खूबसूरत तस्वीरें: अपनी दिलकश अदाओं से दिलों का करार लूट लेती हैं 'भोजपुरी क्वीन'
रानी चटर्जी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वे अपने किरदार छोटकी बहू से खूब फेमस हुई थीं. रानी काफी स्टाइलिश और फैशनिस्टा भी हैं.
रानी इंडियन और वेस्टर्न दोनों अवतार में काफी खूबसूरत लगती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी स्माइल पर फैंस फिदा हैं.
इस व्हाइट सूट में रानी चटर्जी बला की हसीन लग रही हैं. ऊपर से खुली जुल्फें उनके हुस्न में चार चांद लगा रही हैं.
इस फोटो में रानी स्विम वियर में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. भोजपुरी क्वीन की हर अदा कातिलाना है.
ग्रीन कलर के आउटफिट में रानी चटर्जी बला की हसीन लग रही हैं. उनका ये लुक किसी को भी उनका दीवाना बना दे.
इस थाई हाई स्लिट ड्रेस में रानी चटर्जी काफी गॉर्जियस लग रही हैं. हाईलाइट किए गए बालों के साथ ग्लैम मेकअप में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे रही हैं.
इस ब्लू कलर के पैंटसूट में रानी चटर्जी काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ है.
इस मैरून कलर की वेलवेट ड्रेस में रानी चटर्जी का अंदाज गजब है. उनकी इस तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.
इस ब्लू कलर के आउटफिट में रानी सिंपल लुक में भी काफी प्यारी लग रही हैं.
ब्लैक टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स और जैकेट में रानी चटर्जी काफी स्टनिंग दिख रही हैं. उनके इस लुक पर कोई भी मर मिट जाए.