Khesari की फिल्म में आइटम सॉन्ग कर यूपी-बिहार में छाई Mahi Shrivastva, जानिए कहां की रहने वाली हैं एक्ट्रेस
माही श्रीवास्तव खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म संघर्ष 2 का अहम हिस्सा हैं. एक्ट्रेस ने धुआंधार आइटम सॉन्ग से सबको अपना दीवाना बना दिया है.
जबसे संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से माही श्रीवास्तव की पॉपुलैरिटी में दोगुना इजाफा देखने को मिला है.
माही श्रीवास्तव का धुआंधार आइटम सॉन्ग देखने के बाद फैंस उनके बारे में जानना चाह रहे हैं. ऐसे में आज हम उनसे जुड़ी छोटी-छोटी अपडेट इस खबर में लेकर आए हैं.
24 साल की उम्र में भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाली माही श्रीवास्तव पटना, बिहार की रहने वाली हैं.
माही श्रीवास्तव मशहूर डांसर ही नहीं बल्कि शानदार सिंगर भी हैं. वो बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतरिया की बड़ी फैन हैं.
माही श्रीवास्तव को भोजपुरी सिनेमा में पॉपुलैरिटी पवन सिंह की हिट एल्बम 'ले लो पुदीना' से मिली थी.
या यह कहें कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के लिए माही श्रीवास्तव लकी चार्म बनकर आई हैं तो यह भी गलत नहीं होगा.