Bhojpuri News: क्या Anjana Singh करेंगी दूसरी शादी? यश कुमार से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं - लड़कों के लिए आसान होता है..
यूं तो पति यश कुमार अंजना सिंह को तलाक देने के बाद गर्लफ्रेंड निधि झा के साथ दूसरी शादी रचा चुके हैं. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि क्या कभी अंजना सिंह दूसरी शादी रचाएंगी...
पति से तलाक के बाद हाल ही में अंजना सिंह ने दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि - किसी भी कपल में तलाक हो जाता है तो लड़कों के लिए लाइफ आसान हो जाती है दूसरी शादी करने के लिए...
एक्ट्रेस ने कहा - बेशक लड़कों के लिए यह बहुत आसान हो लेकिन लड़कियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता. उन पर कई सवाल उठाए जाते हैं लोगों को फिर एक बार अपना बनाने में टाइम लगता है.
अंजना कहती हैं - दूसरी शादी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा, लेकिन मैं भी जहां हूं जैसी भी हूं अपनी बेटी के साथ काफी खुश हूं... मैं अभी आगे की चीजों के बारे में नहीं सोच रही..
आपको बता दें पत्नी अंजना सिंह से साल 2018 में तलाक लेने के बाद यश कुमार ने निधि झा के साथ अपने रिश्ते पर साल 2019 में मोहर लगा दी थी.
लेकिन कोविड के चलते निधि झा और यश कुमार ने साल 2022 में शादी रचाई थी और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया था.
अंजना सिंह और यश कुमार के टूटे रिश्ते का दोषी निधि झा को बताया जाता है. निधि झा से मिलने से पहले यश और अंजना की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की टॉप मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक थी.