Akshara Singh Mother: जालिम सास बन बहुओं पर जुल्म करती हैं अक्षरा सिंह की मां, पर्दे पर निभाती हैं खूंखार सासू मां का किरदार
अक्षरा सिंह की मां का नाम नीलिमा सिंह है. नीलिमा सिंह का ये खूंखार रूप आपने यकीनन कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में जरूर देखा होगा.
नीलिमा सिंह अपनी बहुओं पर अत्याचार करने के लिए फिल्मी पर्दे पर पहचानी जाती हैं. उनकी तीखी बोली के आगे उनकी बहुएं चुप्पी साधे खड़ी रहती हैं.
बेगूसराय, उतरन, निम्की मुखिया जैसे पॉपुलर शोज में नीलिमा सिंह ने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है.
अक्षरा सिंह ने अपनी मां से ही एक्टिंग की क्लासेज ली हैं. ये मां-बेटी की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर भी धमाल मचा चुकी है.
नीलिमा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जानवरों से उनका लगाव आए दिन वायरल हुई तस्वीरों में नजर आता है.
वैसे कहना पड़ेगा अक्षरा सिंह की मां स्टाइल के मामले में उनसे भी 2 गुना आगे हैं. नीलिमा सिंह को सजने संवरने का खूब शौक है. और ये तस्वीरें इनकी खूबसूरती का एक सुबूत हैं.
खुद को पर्दे पर एकदम फिट दिखाने के लिए नीलिमा सिंह रोज सुबह उठकर योगा करती हैं. आप उनके सोशल मीडिया पर उनके कई योगा वीडियोस देख सकते हैं.