Ravi Kishan Fitness: शिव भक्त रवि किशन ने बताया अपनी जवानी का राज, जानिए खुद को क्यों कहा एक 'बिजनेस'
ऐसे में जब रवि किशन के चाहने वालों ने उनसे उनका फिटनेस मंत्रा जानना चाहा तो एक्टर ने बिना किसी हिचकिचाहट के साथ दर्शकों को अपनी जवानी का राज बता डाला.
आप की अदालत में आए रवि किशन से जब उनके फैन ने पूछा कि आप ताजे खिले कमल की तरह उतने ही तरोताजा लग रहे हैं, आपकी यथफुलनेस का सीक्रेट क्या है?
इस सवाल का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि - एक तो वेजिटेरियन हूं, कसरत रोज एक डेढ़ घंटा करता हूं...शिव भक्त हूं पूजा पाठ करता हूं.
इसी के साथ एक्टर ने खुद को बिजनेस बताते हुए कहा कि 'नियम से रहता हूं, जैसा आप सबके पास बिजनेस होता है लेकिन मेरे पास कोई बिजनेस नहीं हैं मैं खुद एक बिजनेस हूं..तो मैं खुद एक इंडस्ट्री हूं.
एक्टर आगे कहते हैं ' लोगों के करोड़ों रुपए मेरे चेहरे पर लगे रहते हैं. अभी भी 300-400 करोड़ रुपए लोगों ने फिल्मों और वेब सीरीज के द्वारा मुझपर लगाए हुए हैं.
53 साल की उम्र में रवि किशन ने खुदको अच्छे से मेंटेन कर रखा है. फिल्म इंडस्ट्री में सालों से डंका बजा रहे रवि किशन काफी संभल कर चलते हैं उन्हें अपनी फिटनेस के साथ डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है.
एक्टर ने इस इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त पर वो दूध से नहाया करते थे साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों पर सोया करते थे.