Bhojpuri News: रामलीला में सीता बनते थे Ravi Kishan, 500 रुपए लेकर पहुंचे थे मुंबई, कुछ ऐसी रही एक्टर की स्ट्रगल भरी जिंदगी
आज बेशक रवि किशन के पास हर वह सुख सुविधा की चीजें हैं जो वह आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं. महंगी महंगी गाड़ियों से लेकर रवि किशन के पास कई आलीशान घर भी हैं.
लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं रवि किशन के उन दिनों की जहां वह एक एक पैसे के लिए मोहताज हुआ करते थे. क्या आप जानते हैं रवि किशन जब मुंबई आए थे तो वह मां से केवल ₹500 लेकर पहुंचे थे.
रवि किशन ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए रामलीला में सीता का किरदार तक निभाया है. जी हां उन्होंने कई महिला वाले किरदार निभाते हुए अपने स्ट्रगल भरे दिन निकाले हैं.
रवि किशन ने 1992 में बी ग्रेड मूवी पितांबर से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन उन्हें पहचान सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से मिली जिसमें उन्होंने रामेश्वर का किरदार निभाया था, और इसी किरदार को देख रवि किशन के पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था.
डेब्यू करने के बाद 11 साल तक रवि किशन फिल्मी पर्दे पर स्ट्रगल करते रहे. एक दफा तो उन्हें यह कह कर ठग लिया गया था कि उन्हें फिल्म में दिखने के लिए पैसे चाहिए या अपना किरदार. जिसके बाद रवि किशन ने फिल्म में अपना रोल जमाए रखने के लिए पूरे पैसे तक नहीं लिए थे.
सलमान खान की फिल्म में दिखने के बाद जैसे-जैसे रवि किशन का नाम पॉपुलर होता रहा वैसे वैसे उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे. इस बीच उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया जो की हिट भी रहीं.
बेहद कम लोग जानते हैं कि रवि किशन ने अपने ख्वाबों को उड़ान भरने के लिए पिता से बगावत कर मुंबई की ओर कदम बढ़ाए थे. रवि किशन के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों में काम करे लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपने पिता की सोच को बदल डाला था.