Bhojpuri News : पतले-दुबले से दिखने वाले Pawan Singh का ट्रांसफार्मेशन लुक कर देगा आपको शॉक्ड, पुरानी तस्वीरों में पहचान पाना होगा मुश्किल
पवन सिंह का यह सपना तो पूरा हुआ ही साथ ही वह उम्दा एक्टर भी बन गए. पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है.
पवन सिंह अपनी गायकी और अदाकारी के अलावा अपने कूल लुक्स की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. पवन सिंह के लुक्स पर लाखो लड़कियां दिल हारती नजर आती हैं.
लेकिन तस्वीरों में दिख रहा यह डेशिंग इंसान 15 साल पहले कैसे दिखता था आइए दिखाते हैं आपको.
यह तस्वीर पवन सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी और अपने दर्शकों को अपना पुराना लुक दिखाया था.
पवन सिंह के चाहने वाले उनकी उम्र के हर पड़ाव में उनके साथ जुड़े रहे हैं. ऐसे में पतले दुबले दिखने वाले पवन सिंह ने अपनी फिजीक पर खूब मेहनत की है.
पवन सिंह ने जिम में रोजाना पसीना बहाते हुए दर्शकों के लिए एक एक्शन हीरो वाली इमेज तैयार की है. उनके सिक्स पैक एब्स और मस्कुलर बॉडी देख लाखों लोग इंस्पायर्ड होते हैं.
उनकी अब की और कुछ साल पहले की तस्वीरों में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिला है. लेकिन बदलते दौर के साथ उनकी फैन फॉलोइंग में दोगुना इजाफा हुआ है.