Pawan Singh के करियर की यूं हुई थी शुरुआत, चाचा जान के पास आया था भतीजे के पहले गाने का ऑफर
लेकिन क्या आप जानते हैं भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को सबसे पहले गाने का ऑफर कहां से आया था.
आज हम आपको पवन सिंह की बचपन की वो दास्तां सुनाने जा रहे हैं जो खुद पवन सिंह ने दर्शकों के साथ बयां किया था.
पवन सिंह ने बताया था कि उन्हें पढ़ना नहीं आता था ऐसे में वह गाने सुन सुनकर उन गानों को याद करते थे.
एक बार यूं ही पवन सिंह अपने गांव में गुनगुनाते हुए जा रहे थे तो लोगों को उनकी आवाज इतनी पसंद आई की एक शख्स उनके चाचा के पास उनकी तारीफ करने के लिए पहुंच गया.
जब लोगों ने चाचा जान से भतीजे की तारीफ की तो उसी दौरान मंदिर में कार्यक्रम रखा था और उस कार्यक्रम में पवन सिंह ने सुर से ताल छेड़ डाले थे.
मंदिर में पवन सिंह का गाना सुन उनके परिवार वाले समझ गए थे कि वह आगे चलकर खूब नाम कमाने वाले हैं और ऐसा हुआ भी.
7 साल की उम्र से गायकी में कदम रखने के बाद पवन सिंह ने कभी मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक से एक सुपरहिट गाने तोहफे में दिए हैं.