Nirahua Family: किस वजह से निरहुआ के पिता ने रचाई दो बार शादी, सगे भाई-बहन के अलावा दो सौतेली बहनें हैं मौजूद
निरहुआ अपनी मां के लाडले बी हैं. एक्टर आए दिन वह अपने मां के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए उनसे जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताते नजर आते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि निरहुआ के पिता ने दो शादियां रचाई हैं. पहली पत्नी की मौत के बाद निरहुआ के पिता कुमार यादव ने दूसरी शादी की थी.
निरहुआ के पिता की पहली शादी से 2 बेटियां थी जिनका नाम सुशीला और आशा था. तो वहीं दूसरी शादी से 3 बच्चे थे... निरहुआ उनके भाई प्रवेश लाल यादव और बहन ललिता.
दिनेश लाल यादव का जन्म गाजीपुर की बिरहा फैमिली में हुआ था. निरहुआ के पिता कोलकाता की एक फैक्टरी में काम किया करते थे.
बेशक निरहुआ के पिता आज दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी निरहुआ अपने पिता से काफी डरते हैं. एक्टर ने पिता से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा था कि उनके पिता उनके सपनों में आकर उनकी पिटाई कर जाते हैं.
पिता के साथ खुशी भरे लम्हों को याद करते हुए आज भी निरहुआ उनकी बातें करते नहीं थकते हैं निरहुआ ने फैंस को बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें इस काबिल बनाया जो आज वो इस मुकाम पर खड़े हो पाए हैं.
बेशक निरहुआ बचपन में पिता के साथ हवाई अड्डे ना जा पाए हों लेकिन पिता की कही हुई बात को याद रख आज निरहुआ फ्लाइट से ही स्वारी करते हैं और अपने काम से मां बाप का नाम रोशन कर रहे हैं.