Bhojpuri Industry के Emraan Hashmi कहलाए जाते हैं Arvind Akela Kallu, 1 फिल्म में 300 से ज्यादा 'किस' कर तोड़ा एक्टर का रिकॉर्ड
अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा के वह नामी सितारे हैं जिन्होंने एक फिल्म में अपनी हीरोइन को 304 से भी ज्यादा बार किस करने का रिकॉर्ड सेट किया है.
जी हां अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी फिल्म 'रब्बा इश्क ना होवे' में सीरियल किसर का किरदार निभाते हुए सबको हैरान कर डाला है.
अरविंद अकेला कल्लू ने मशहूर अभिनेत्री ऋतु सिंह के साथ 304 बार किसिंग सीन फिल्माया है. ऋतु और अरविंद अकेला कल्लू की यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म के बाद से ही अरविंद अकेला कल्लू को भोजपुरी सिनेमा का सीरियल किसर इमरान हाशमी कहा जाने लगा.
अरविंद अकेला कल्लू की हाल ही में शिवानी पांडे से शादी हुई है. लेकिन एक्टर पत्नी के साथ ज्यादा तस्वीरें साझा नहीं करते. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.
अरविंद अकेला कल्लू शादी के बाद गोवा तो गए थे लेकिन एक्टर ने अपने हनीमून से केवल अपनी तस्वीरें साझा की थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कौन अपना कौन पराया' से फर्स्ट लुक शेयर किया है.