ना मोनालिसा, ना ही रानी चटर्जी...तो फिर कौन हैं भोजपुरी सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानें नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि भोजपुरी सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में पहला नाम अक्षरा सिंह का है.
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बेबाक क्वीन कहलाती हैं. एक फिल्म के लिए वो 15 से 20 लाख रुपए और स्टेज शो के 3 से 5 लाख रुपए वसूलती है.
नेटवर्थ की बात करें तो अक्षरा सिंह आज अपने दम पर 50 से 55 करोड़ की संपत्ति जमा कर चुकी हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस ने एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा कुछ वक्त पहले ही अपने नाम की एक मिनरल वाटर कंपनी भी शुरू की है.
रानी चटर्जी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती हैं. एक्ट्रेस करीब 37 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए लेती हैं.
मोनालिसा - भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा लिस्ट एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए फीस लेती हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 2.5 मिलियन है.
आम्रपाली दुबे - बात करें आम्रपाली दुबे की तो एक्ट्रेस करीब 30 करोड़ की संपत्ति की मालिकन हैं. वो एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपए लेती हैं.