कितनी पढ़ी लिखी हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, पवन सिंह के साथ हुआ था विवाद
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं.
अक्षरा का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई के एक फिल्मी परिवार में हुआ था.
उनकी शुरू की पढ़ाई मुंबई में हुई, जिसके बाद उन्होनें मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
अक्षरा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसे उन्होंने आगे बढ़ाया और बचपन से ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया.
16 साल की उम्र में ही वह डांस और एक्टिंग में लग गई थीं. जिसके बाद उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और भोजपुरी के स्टार एक्टर रवि किशन के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गईं.
बता दें कि अक्षरा सिंह पवन सिंह के साथ हुए विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहीं. पवन और अक्षरा एक दौर में भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते थे. लेकिन कपल के ब्रेकअप और पवन सिंह की शादी ने लाखों लोगों को तगड़ा झटका दिया था. हालांकि, ब्रेकअप के बाद दोनों ने काफी वक्त तक इस मुद्दे पर चु्प्पी साधे रखी.