बिना मेकअप के कुछ ऐसी दिखती हैं मोनालिसा, एक्ट्रेस ने कराए अपनी वैनिटी वैन के दीदार
ABP Live | 27 Feb 2022 06:44 PM (IST)
1
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों पति विक्रांत के साथ स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं.
2
शूटिंग पूरी करने के बाद मोनालिसा ने मेकअप उतार कर अपनी वैनिटी वैन में धमाकेदार फोटोशूट करवाया.
3
चेहरे पर बिना मेकअप भी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती भोजपुरी क्वीन मोनालिसा.
4
मोनालिसा ने अपने फोटोशूट में अपनी नई वैनिटी वैन का हर कोना दिखाया है.
5
वहीं बात करें मोनालिसा के लुक की मोनालिसा ने पिंक पजामे के साथ ग्रीन क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है. साथ ही साथ उन्होंने खुले बाल भी रख रखे हैं.
6
फोटो शूट में मोनालिसा का विदाउट मेकअप चेहरा काफी ग्लो आ रहा है.
7
मोनालिसा के इस फोटोशूट में ग्लोइंग स्किन को देख , फैंस इनका स्किन सीक्रेट जानना चाहते हैं.