भोजपुरी क्वीन Akshara Singh स्टाइल और फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं टक्कर, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
अक्षरा सिंह की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है. अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी अक्षरा सिंह का शौक है. आखिरी बार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा को लोगों ने खूब पसंद किया.
अक्षरा सिंह को फैंस भोजपुरी क्वीन के नाम से भी जानते हैं. अक्षरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर कर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. फैंस को अक्षरा सिंह का ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर अंदाज खूब पसंद आता है.
अक्षरा सिंह का जन्म साल 1993 में पटना में हुआ था. महज 28 साल की उम्र में अक्षरा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अक्षरा सिंह के पिता का नाम बिपिन सिंह और मां का नाम नीलिमा सिंह है. दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री से काफी समय से जुड़े हुए हैं. साथ ही हर कदम पर अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए भी दिखाई देते हैं.
अक्षरा सिंह ने साल 2011 में प्राण जाए पर वचन ना जाए फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखी थी. बहुत ही कम समय में अक्षरा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग और सिगिंग के दम पर एक अलग पहचान बना ली. अक्षरा ने अभी तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
भोजपुरी फिल्मों के अलावा अक्षरा सिंह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. जिनमें से काला टिका, सर्विस वाली बहू, सूर्यपुत्र करण आदि नाम शामिल है. काला टिका और सर्विस वाली बहू शो में अक्षरा सिंह का निगेटिव कैरेक्टर देखने को मिला था. हालांकि टीवी सीरियल्स में काम करके अक्षरा सिंह ने घर-घर में अपनी पहचान बना लीं.
फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अलावा अक्षरा सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को काफी समय तक डेट किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी को सुपहिट माना जाता था. फैंस इनकी फिल्म देखने के लिए काफी क्रेजी रहते थे.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता उस वक्त खत्म हो गया, जब पावर स्टार ने किसी और से शादी कर ली. अक्षरा सिंह ने उस दौरान पवन सिंह पर धोखा देने और गुपचुप तरीके से शादी करने का आरोप लगाया था. अक्षरा सिंह का कहना था कि पवन सिंह चाहते हैं कि शादी के बाद भी वो उनके साथ रहें. ऐसा ना करने पर पवन सिंह ने उनके संग मारपीट की.
अक्षरा सिंह अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं. पिछले कुछ महीनों में अक्षरा सिंह ने अपना वेट बहुत कम किया है. अब अक्षरा सिंह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो चुकी हैं.