पिछले साल टल गई थी भाविनी पुरोहित की शादी, एक्ट्रेस ने कहा- इस साल के आखिर तक धवल दवे के साथ शादी का प्लान है
अभिनेत्री भाविनी पुरोहित मुंबई के बिजनेसमैन धवल दवे के साथ रिलेशनशिप में हैं. अभिनेत्री का कहना है कि दोनों इसी साल के आखिर तक शादी करने का प्लान बना रहे हैं.
अभिनेत्री ने कहा है कि दोनों की शादी पिछले साल होने वाली थी, लेकिन महामारी के चलते इसे टाल दिया गया.
भाविनी का कहना है, हमने एक साल तक के लिए अपनी शादी को टाल दिया था, लेकिन अब जब आखिरकार स्थिति सुधर रही है, तो हो सकता है कि हम इस साल के अंत तक शादी कर ले.
काम की बात करें, तो 'साथ निभाना साथियां' और 'जाना ना दिल से दूर' जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकीं इस अभिनेत्री का कहना है कि वह जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हैं.
भाविनी कहती हैं, अपने लास्ट शो को किए हुए मुझे काफी वक्त हो चुका है. यह मेरे लिए एक लंबा ब्रेक रहा. मैंने ऐसे किसी ब्रेक के लिए प्लान नहीं किया था, लेकिन ऐसा हुआ और अब मैं और ब्रेक नहीं लेना चाहती. मेरे मंगेतर का अपना बिजनेस है, लेकिन वह भी शोबिज से जुड़ना चाहता है. काश हम एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट हो.
सोशल मीडिया पर भाविनी अक्सर ही अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
भाविनी सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर भी हैं. सोशल मीडिया पर वो प्रमोशनल एक्टिविटिज करती रहती हैं.
(Photos- Bhavini Purohit/Instagram)