कम फ़ीस में काम करने को मजबूर हैं Bharti Singh-Sunil Grover जैसे बड़े सितारे, 70% तक कम हुई फीस
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी इसका असर देखने को मिला. कई महीनों बाद जब सितारे काम पर लौटे तो उन्हें फीस में कटौती झेलनी पड़ी. इन कलाकारों की लिस्ट में भारती सिंह से लेकर सुनील ग्रोवर, सौम्या टंडन समेत कई सेलेब्स शामिल हैं.
भारती सिंह: कॉमेडियन भारती ने खुलासा किया है कि कई महीनों बाद जब वह काम पर लौटीं तो उन्हें 70 परसेंट तक फीस कम करनी पड़ी. भारती को रियलटी शो डांस दीवाने की होस्टिंग के लिए 70 परसेंट कम फीस मिली है जबकि द कपिल शर्मा शो के लिए उनकी फीस में 50 परसेंट कटौती हुई है.
सुनील ग्रोवर: कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान में नज़र आए एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कहा था कि वह फीस कटौती के लिए तैयार हैं. उनका कहना था कि मौजूदा हालात में उन्होंने भी फीस कटौती स्वीकार की है और समय के मुताबिक इसमें कोई बुराई भी नहीं है.
शिल्पा शिंदे: शिल्पा शिंदे भी सुनील ग्रोवर के शो गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान में नज़र आई थीं. महामारी में शूटिंग के दौरान उन्हें भी फीस कटौती झेलनी पड़ी थी.शिल्पा ने कहा था कि हम फीस कटौती पर शिकायत नहीं कर सकते. हमें मौजूदा हालातों को स्वीकारना ही पड़ेगा.
सौम्या टंडन: सौम्या अब तो भाबीजी घर पर हैं सीरियल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन पिछले लॉकडाउन में जब उन्होंने शूटिंग शुरू की थी तो उन्हें भी अपनी फीस कम करनी पड़ी थी. सौम्या ने कहा था कि टीवी इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है और प्रोडक्शन हाउस के पास पैसा नहीं है.
महिमा मकवाना: टीवी सीरियल शुभारंभ की एक्ट्रेस महिमा ने खुलासा किया था कि पूरी टीम को 6 महीने के लिए फीस कम करने के लिए कहा गया था. पहले मेकर्स ने 40 परसेंट तक फीस कम करने की बात कही थी लेकिन फिर वह 25 परसेंट फीस कम करने पर राजी हुए थे.