Bhabiji Ghar Par Hain: लाल साड़ी पहन Angoori Bhabhi ने Vibhuti Narayan Mishra के साथ दिखाई जोरदार केमिस्ट्री, देखिए तस्वीरें
'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी(Angoori Bhabhi) का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने इन्स्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में 'अंगूरी भाभी' यानी शुभांगी विभूति नारायण यानी आसिफ शेख के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं.
शुभांगी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह आसिफ शेख के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. शुभांगी रेड साड़ी और ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहनी हुई हैं जबकि आसिफ रेड हुडी और ब्लैक जींस में दिखाई दे रहे हैं.
शुभांगी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, जल्द ही कुछ बहुत एक्साइटिंग आने वाला है. शुभांगी ने हैशटैग में टिप टिप बरसा पानी लिखा हुआ है जिससे ये कयास लगाए जा सकते हैं कि शो में दोनों शायद इस गाने पर परफॉर्म करते नज़र आएंगे.
आपको बता दें कि शुभांगी और आसिफ रियल लाइफ में अच्छे दोस्त बन चुके हैं. पिछले दिनों शुभांगी ने आसिफ के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें बर्थ-डे पार्टी की कई तस्वीरें थीं. शो की पूरी कास्ट ने आसिफ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था और इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी हुई थी.
शुभांगी की बात करें तो उन्हें भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाते हुए पांच साल बीत चुके हैं. उनसे पहले शिल्पा शिंदे ये किरदार निभाती थीं लेकिन मेकर्स के साथ हुए कुछ विवादों के चलते उन्होंने ये शो बीच में छोड़ दिया था और फिर शुभांगी की शो में एंट्री हुई थी.