Bhabiji Ghar Par Hain: इतनी फीस लेते हैं टीका, मलखान और दरोगा हप्पू सिंह, बिना बोले पेलू रिक्शावाला भी कमाता है लाखों
भाबीजी घर पर हैं पिछले 5 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि ये टीआरपी में भी बना हुआ है. शो के मुख्य किरदार ही नहीं बल्कि अन्य किरदार भी दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
विभूति नारायण मिश्रा, अनिता भाभी, तिवारी जी और अंगूरी भाभी के अलावा टीका, मलखान, टिल्लू, दरोगा हप्पू सिंह और पेलू रिक्शावाला भी शो में अपनी एक महत्वपूर्ण जगह रखते हैं और हर किरदार की एक अलग खासियत है. (फोटो- सोशल मीडिया)
आज हम आपको इन्हीं किरदारों को शो में मिलने वाली फीस के बारे में बताएंगे. बात सबसे पहले बताएंगे दरोगा हप्पू सिंह की. ये रोल अपने आप में काफी खास बन गया है. इस किरदार की पॉपुलैरिटी को देखकर ही इस नाम से एक अलग से शो भी प्रसारित किया जा रहा है. जिसका नाम है हप्पू की उलटन पलटन. हप्पू का किरदार योगेश त्रिपाठी निभा रहे हैं. इनकी फीस की बात करें तो एक एपिसोड के योगेश त्रिपाठी 35 हजार रुपये लेते हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
शो में जय-वीरू की जोड़ी तो आपने देखी ही होगी. हम बात कर रहे हैं टीका और मलखान की. जिसे निभा रहे हैं वैभव माथुर और दीपेश भान. दोनों साथ-साथ रहते हैं और साथ-साथ हर कारनामा करते हैं. लेकिन दर्शकों को ये जोड़ी खूब भा रही है. बात इनकी एक एपिसोड की फीस की करें तो इन्हें 25-25 हजार रुपये मिलते हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
गुलफाम कली का रोल शो में पिछले 5 सालों से फाल्गुनी रजानी निभा रही हैं. फाल्गुनी एक एपिसोड के 20 हजार रुपये लेती हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
शो का सबसे बावला कैरेक्टर यानी अनोखेलाल सक्सेना. जिन्हें स्क्रीन पर देखकर लोग खुश होते हैं. अगर इनकी प्रत्येक एपिसोड फीस की बात की जाए तो ये हर दिन के 15 हजार रुपये चार्ज करते हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
अब आखिर में बात पेलू रिक्शावाले की. शो का वो किरदार जो आज तक एक भी डायलॉग बोलता हुआ नजर नहीं आया है लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अजीब सी स्माइल दिखाकर पेलू यानी अक्षय पाटिल एक एपिसोड के 20 हजार रुपये लेते हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)