Bhabiji Ghar Par Hai: 'भाबी जी घर पर है' शो में नई 'अंगूरी भाभी' की एंट्री, Shubhangi Atre को करेंगी रिप्लेस!
फेमस कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है. अंगूरी भाभी की जगह नई एंट्री ले सकती है. भाबी जी में फैंस का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं.
'तिवारी जी' की जिंदगी में नई अंगूरी भाभी अपनी जगह बनाती हुई देखने को मिलेंगी. नई अंगूरी भाभी का चुलबुला अंदाज फैंस का जमकर एंटरटेंमेंट करेगा.
पुरानी अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे पड़ोसी विभूति नारायण मिश्रा के पास शिफ्ट हो जाएंगी. 'भाबी जी घर पर हैं' के मेकर्स शो में कॉमेडी का मजेदार तड़का लगाने जा रहे हैं.
तिवारी जी और अंगूरी भाभी में बड़ा झगड़ा दिखाया जाएगा. जिसके बाद अंगूरी भाभी नाराज होकर घर छोड़ देंगी और विभूति नारायण के यहां शिफ्ट हो जाएंगी. अब तिवारी जी अकेले नहीं रहें, इसके लिए सक्सेना जी चुलबुली अंगूरी भाभी का गेटअप लेंगे.
जी हां एक्टर सानंद वर्मा जो शो में अनोखेलाल सक्सेना का किरदार निभाते हैं वह साड़ी पहनकर, लंबे बाल कर पूरे मेकअप के साथ अंगूरी भाभी का किरदार निभाएंगे.
एक्टर सानंद वर्मा सक्सेना जी के किरदार में लंबे समय से दर्शकों को हंसा-गुदगुदा रहे हैं. उनका डायलॉग 'आई लाइक इट' काफी फेमस है.