Bhabi ji Ghar Par Hain: एमबीए पास हैं गुलफाम कली, कभी बनना चाहती थीं वकील, किस्मत ने बना दिया एक्ट्रेस
भाबीजी घर पर हैं शो के चाहे लीड कलाकार हो या फिर साइड कलाकार. हर किसी ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है. ऐसा ही एक रोल है गुलफाम कली का जिसे पिछले 6 सालों से फाल्गुनी रजनी निभा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
फाल्गुनी रजनी पिछले 6 सालों से गुलफाम कली का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फाल्गुनी रजनी कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...गुल्फाम कली भले ही शो में पढ़ी लिखी नहीं हैं लेकिन फाल्गुनी रजनी एमबीए पास हैं और उनका सपना था कि वो वकील या टीचर बने. (फोटो – सोशल मीडिया)
वकील और टीचर बनने की जगह वो किस्मत से एक्टिंग की दुनिया में आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो किसी ज्वैलरी शॉप में काम करती थी किसी काम के सिलसिलें में एक विज्ञापन एजेंसी में उनका संपर्क हुआ. और वहीं से उन्हें पहला ऑफर मिल गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
फाल्गुनी रजनी को पैसों की जरूरत थी लिहाजा उन्होंने हां कह दी और उनकी गाड़ी चल निकली. देखते ही देखते वो आगे बढ़ती गईं. और 2015 में भाबी जी घर पर हैं से जुड़ गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब इस शो 6 साल हो चुके हैं और भी फाल्गुनी रजनी इस शो का हिस्सा हैं. शो और इस किरदार दोनों को खूब पसंद किया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)