Shilpa Shinde Saree Look: साड़ी में अपने ट्रेडिशनल लुक से भी फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिराती हैं पुरानी 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) आज इंडस्ट्री में किसी के पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी के किरदार से शिल्पा ने घर-घर में खास पहचान बना ली थी. भले शिल्पा ने शो को छोड़ दिया हो लेकिन बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीतकर शिल्पा ने ये साबित कर दिया था कि उनकी फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है.
शिल्पा ने भले ही शो में 1 साल के लिए काम किया हो लेकिन इतने ही कम समय में उनके किरदार ने लोगों के दिलों में जगह बना ली.
'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी के देसी लुक ने दर्शकों के दिलों को चुरा लिया था.
इस फोटो में ब्लैक साड़ी पहने शिल्पा शिंदे बला की खूबसूरत लग रही हैं.
इस फोटो में रेड कलर की साड़ी पहने एक्ट्रेस की कालिलाना मुस्कान किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.
शिल्पा शिदे (Shilpa Shinde in saree) शो छोड़ने के सालों के बाद सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं.
बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे ने दर्शकोें का खूब दिल जीता, बिग बॉस के घर में शिल्पा को भारी वोट मिले.
गहनों से लगी पिंक महाराष्ट्रीयन स्टाइल साड़ी पहने शिल्पा शिंदे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस फोटो में साड़ी में भी शिोल्पा शिंदे का बेहग ग्लैमरस अंदाज़ देखने को मिल रहा हैं.
शिल्पा शिंदे टीवी शो के अलावा वेब सीरिज़ में भी काम कर चुकी हैं. व्हाइट साड़ी पहने गले में मटरमाला पहने शिल्पा का ये लुक किसी महारानी से कम नहीं लग रहा है.