बलखाती कमर, लुक्स भी किलर, नई भाभी का पर्दे से हटकर है सोशल मीडिया वाला अवतार
इन दिनों हर तरफ भाभी जी घर पर हैं कि नई भाभी अनिता भाभी के ही चर्चे हैं विदिशा श्रीवास्तव ने धमाकेदार एंट्री के साथ सबकी निगाहें अपनी और खींच ली हैं.
क्या आप जानते हैं जितनी ग्लैमरस अनिता भाभी पर्दे पर नजर आ रही हैं, उससे कई ज्यादा ग्लैमर उनकी उनकी प्रोफाइल पर देखने को मिल रहा है.
विदिशा के बिकनी लुक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर हाईलाइट बने हुए हैं. एक्ट्रेस की बलखाती अदाएं लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.
बिकनी हो या मोनोकिनी एक्ट्रेस हर रूप में अपनी परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कभी रेत पर बैठकर तो कभी पूल में उतरकर हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं.
इनकी इन हसीन तस्वीरों पर फैंस नायाब कमेंट कर रहे हैं, और इनकी खूबसूरती को अपने लफ्जो में बयां कर रहे हैं.
एक्ट्रेस के चेहरे का नूर उगते सूर्य की तरह है. इस जगमगाते चेहरे पर लाखों दिल कुर्बान है.
होली के धमाकेदार एपिसोड के साथ एंट्री लेने के बाद विदिशा टॉक ऑफ़ द टाउन बन चुकी हैं.