अजय देवगन की रूद्र से पहले लोगों के दिमाग से खेल चुकी हैं ये साइको थ्रिलर सीरीज़
ओटीटी पर कंटेंट की भरमार के बीच लोगों को साइकोथ्रिलर सीरीज़ अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही हैं. जैसे हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई अजय देवगन की सीरीज़ 'रुद्र' इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है. रूद्र के बाद आप ऐसी ही सीरीज़ देखना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए है.
अभिषेक बच्चन की सीरीज़ 'ब्रीथ इंन टू द शैडो' में एक्टर अपनी ही बेटी को किडनेप कर लेते हैं. आगे जाकर पता चलता है कि कि अभिषेक किसी मानसिक परेशानी से गुज़र रहे हैं.
साल 2021 में रिलीज़ हुई अरशद वारसी की सीरीज 'असुर' ओटीटी की बेस्ट मर्डर मिस्ट्री में से एक गिनी जाती है. असुर को वूट सलेक्ट पर रिलीज किया गया है. इस सीरीज में अरशद वारसी और शारिब हाश्मी ने अहम भूमिका निभाई है.
हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई श्रुति हसन की 'बेस्ट सेलर' एक साइको थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें श्रुति ने नेगेटिव किरदार निभाया है.
वूट सेलेक्ट पर मौजूद वेब सीरीज 13 मसूरी ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो एपिसोड दर एपिसोड ट्विस्ट के साथ बदल जाती है. इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर और विराफ पटेल जैसे कलाकार हैं.
'साइलेंस कैन यू हियर इट' एक साइको सस्पेंस थ्रिलर सीरीज़ है. सीरीज़ में प्राची देसाई और मनोज बाजपेयी लीड रोल में दिखाई दिए थे.