एक्सप्लोरर
Abhishek Bachchan संग Karishma Kapoor की शादी से पहले बबीता ने अमिताभ से की थी ये डिमांड, पूरी नहीं हुई तो टूट गया रिश्ता
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

साल 2002 में अमिताभ बच्चन 60 साल के हुए तो इस खास मौके पर खास ऐलान भी किया गया. वो स्पेशल अनाउंसमेंट था करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई के बारे में. ये न्यूज़ मीडिया के लिए काफी बड़ी थी क्योंकि इस रिश्ते से इंडस्ट्री के दो बड़े खानदान एक होने वाले थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

लेकिन सगाई के कुछ समय बाद ही ये रिश्ता टूटने की ख़बरें भी आ गईं जिससे इन दो खानदानों में ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में भी खूब हलचल मची थी. आज सालों बाद भी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के इस टूटे रिश्ते के पीछे की वजह फैंस जानना चाहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

यूं तो मीडिया रिपोर्ट्स में इस रिश्ते के टूटने के पीछे कई कारण बताए गए लेकिन मुख्य वजह थी करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर. जो इस रिश्ते से शुरूआत से ही खुश नहीं थीं और जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने एक डिमांड रख दी तो फिर नतीजा वही हुआ जो किसी ने सोचा तक नहीं था. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

जब ये रिश्ता तय हुआ उस वक्त अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री मे महज़ 2 साल हुए थे, उनकी पहली फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी तो वहीं बाकी फिल्में भी फ्लॉप हो रही थीं, बच्चन परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ डगमगा सी चुकी थी. लिहाज़ा बबीता को बेटी के भविष्य की चिंता सताए जा रही थी क्योंकि वो खुद जिंदगी में काफी कुछ झेल चुकी थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी कारण से बबीता ने एक शर्त अमिताभ बच्चन के सामने रख दी थी. वो शर्त थी बच्चन परिवार की प्रोपर्टी में से अभिषेक का हिस्सा पहले ही उनके नाम कर देने की. जब बच्चन परिवार ने ये डिमांड सुनी तो वो हैरान रह गए.(फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

आखिरकार जब दोनों परिवारों के बीच सहमित नहीं बनी तो सगाई को तोड़ देना ही बेहतर समझा गया. अभिषेक और करिश्मा ने भी अपने माता - पिता के आगे कुछ नहीं कहा और अपने प्यार को कुर्बान कर दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 20 May 2021 08:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























