मां से एक वादा कर घर से हीरोइन बनने निकली थीं Deepika Padukone, मांगे थे 10 हजार रुपये उधार
दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. 12 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और ये सब यूं ही नहीं हुआ. पहली फिल्म ओम शांति ओम से लेकर अब तक की आखिरी फिल्म छपाक तक में दीपिका पादुकोण ने अपने आप को साबित कर दिखाया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
एक दशक से ज्यादा समय पहले जब दीपिका ने हीरोइन बनने का फैसला लिया था तो सब कुछ इतना आसान नहीं था. वो बैडमिंटन के करियर को छोड़कर हीरोइन बनना चाहती थीं. जिसके लिए एक लंबा सफर तय करना था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण के इस फैसले में उनके माता-पिता ने उनका काफी साथ दिया और जब वो अपने घर से एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर निकलीं तो उन्होंने एक वादा अपनी मां से किया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
दीपिका ने अपने माता-पिता को जब मॉडलिंग में करियर बनाने और एक्ट्रेस बनने की बात कही थी तो उस वक्त उनके मम्मी-पापा ही थे जो उनके सपोर्ट में थे और तब दीपिका ने अपनी मां से कहा था कि वो वादा करती हैं कि एक दिन वो उन्हें गर्व महसूस करवाएंगीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
तब दीपिका मुंबई आना चाहती थीं और सबसे पहले उन्हें पोर्टफोलियो शूट करवाना था जिसके लिए काफी पैसे की जरूरत थी. तब दीपिका ने अपनी मां से 10 हजार रुपये मांगे थे और वापस लौटाने का वादा भी किया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
दीपिका ने मुंबई आने के बाद मॉडलिंग की, वीडियो एल्बम में काम किया और 2007 में उनकी किस्मत खुल गई, जब शाहरुख खान के अपोजिट उन्हें ओम शांति ओम में कास्ट किया गया. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इस फिल्म के बाद दीपिका को कभी वापस मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने वो हर वादा पूरा कर दिया जो उन्होंने शुरुआत में किया था. उन्होंने न केवल वो 10 हजार रुपये अपनी मां को वापस किए बल्कि हर कदम पर उन्हें प्राउड फील भी करवाया. (फोटो - इंस्टाग्राम)