Wedding Cards: अनुष्का-विराट से लेकर दीपिका-रणवीर तक, ऐसा था इन सेलेब्स का वेडिंग कार्ड
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में शादी की शहनाई की गूंज सुनाई दे रही है. खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी करने जा रहे हैं. जिस तरह से तैयारियां जोरों पर हैं उससे साफ है कि इस हफ्ते दोनों पति पत्नी बन जाएंगे. (फोटो- सोशल मीडिया)
रणबीर - आलिया की शादी से जुड़ी हर बात उनके फैंस जानना चाहते हैं. लिहाजा अब उन्हें शादी की तस्वीर, आलिया रणबीर के वेडिंग आउटफिट से लेकर इनके वेडिंग कार्ड तक का इंतजार है. खैर इनका वेडिंग कार्ड जब आएगा तब आएगा लेकिन उससे पहले हम आपको झलक दिखाते हैं दूसरे सेलेब्स के वेडिंग कार्ड की. (फोटो- सोशल मीडिया)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने गुपचुप इटली में शादी रचाई थी. और शादी के बाद इस वेडिंग से जुड़ी हर चीज़ वायरल हुई थी. उनमे से एक था इनका वेडिंग कार्ड भी. अनुष्का और विराट का वेडिंग कार्ड काफी यूनिक था. (फोटो- सोशल मीडिया)
2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा की दुल्हन बनीं सोनम कपूर की शादी का कार्ड काफी सिंपल था. जिसमें पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल किया गया था. (फोटो- सोशल मीडिया)
2018 में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी एक दूजे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया था. इनके रिसेप्शन का कार्ड काफी वायरल हुआ था. वैसे ये कार्ड बेहद सिंपल रखा गया था. (फोटो- सोशल मीडिया)
दीपिका की तरह ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिसेप्शन कार्ड भी वायरल हुआ था. भले ही शादी कितनी ही भव्य थी लेकिन इसका कार्ड प्रियंका ने सादा ही रखा था. (फोटो- सोशल मीडिया)