होली पर मस्ती और मजा होगा डबल ! 'बच्चन पांडे' से लेकर 'जलसा' तक, ये फिल्में और वेब सीरीज हुईं आज रिलीज
बच्चन पांडे से लेकर जलसा तक, होली के दिन को डबल मजेदार बनाने के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. यहां होली पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
विद्या बालन और शेफाली शाह की वेब सीरीज जलसा अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 मार्च को रिलीज की गई है.
अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन और अरशद वारसी की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है.
बल्डी ब्रदर्स में जीशान आयूब और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. सीरीज जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है
नेटफ्लिक्स सीरीज Eternally Confused and Eager for Love 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है.
ह्यूमन रिसोर्सेज एक एनीमेटेड सीरीज है. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 मार्च को रिलीज की गई है.
कॉमेडी और क्राइम वेब सीरीज अपहरण 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देखा जा सकता है.
ड्रामा मूवी विंडफॉल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 मार्च को रिलीज की गई है.